अज्ञात वाहन से टकराई मुर्गा लदी पिकअप खलाशी की मौत चालक घायल

(राहुल गुप्ता)अदलहाट (मिर्ज़ापुर) काशीवार्ता । स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत बरईपुर स्थित गाँव के पास मीरजापुर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहन संख्या UP 54 AT 8550 पिकअप का किसी अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर हो जाने के कारण पिकअप के खलासी नौशाद पुत्र लियाकत अली उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम इस्लामपुर(मगहरा) थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ की मृत्यु हो गई तथा पिकअप सवार एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आयी है जिसका इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से मुर्गा लादकर बभनी जनपद सोनभद्र के लिए जा रही थी रास्ते में ही दुर्घटना हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर राकेश राय व थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवारीजन को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया व आगे की कार्यवाही कि जा रही है ।

ये भी पढ़िए