
अनपरा : नवरात्र के पावन अवसर पर चाणक्य पूरी कालोनी कहउआ नाला में आयोजित रात्रि जागरण में भक्तो ने रात भर भजनों का आनंद लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अविनाश श्रीवास्तव अवर अभियंता ने फीता काट कर किया समिति के अध्यक्ष बजरंगी सिंह ने अतिथि आर पी सिंह अध्यक्ष प्रेस क्लब विशेष अतिथि आजाद वाराणसी
का माला पहना कर स्वागत किया गणेश वन्दना आओ गजानन से भजनों का शुभारंभ किया

गायक रघु लाल यादव के भजन चलो बुलावा आया है पर भक्त नाचने झूमने लगे गायिका स्नेहा ने दरवाजा खुला रखना माता आएंगी भजन प्रस्तुत किया तो पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया कलाकारों ने मंत्र मुग्ध झाकियों से
श्रोताओं को सुबह तक बांधे रखा प्रातः आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।