सराहनीय कार्य-म्योरपुर पुलिस द्वारा असहाय महिला को रात्रि में सकुशल उसके घर पहुंचाया गया

अजीत कुमार संवददाता

म्योरपुर-सोनभद्र।बीते गुरुवार की रात्रि में रुईली देवी पत्नी स्व० रुपचन्द्र उम्र लगभग 70 वर्ष अपने 03 बच्चों के साथ बस से रॉबर्ट्सगंज से वापस अपने घर ग्राम परनी आ रही थी जिसे बस से उतरने के बाद 04 किमी जंगल के रास्ते पर पैदल जाना था बस में ही महिला कांस्टेबल उमावती थाना बीजपुर भी बैठी थी जिससे उक्त महिला ने अपनी परेशानी से अवगत कराया जिसके पश्चात महिला कांस्टेबल द्वारा 112 पर फोन लगाया परन्तु फोन न लगने पर क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ० चारु द्विवेदी (नोडल मिशन शक्ति) को जानकारी दी गयी जिसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर को उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि महिला की यथासंभव सहायता करें जिसके दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना म्योरपुर की एण्टीरोमियो टीम द्वारा उक्त महिला को सहायता प्रदान करते हुए सकुशल उसके घर पहुंचाया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं निर्भयता में वृद्धि हुई तथा ग्रामीणों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

ये भी पढ़िए