(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र; । भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने दुद्धी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में धनौरा के लकड़ा बांध से निकली नहर जो दुद्धी के रामनगर स्थित वार्ड नं 10, वार्ड नं 6, वार्ड न 2 व वार्ड न 5 से होकर डी आर पैलेस, मख्तब जब्बारिया , पी डब्लू डी गेस्ट हाउस, डीसीएफ कॉलोनी, राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के आवासीय परिसर से होकर गुजरती है ,उक्त नहर की सफाई हेतु उपजिलाधिकारी दुद्धी सुरेश रॉय को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उक्त नहर में गन्दा पानी इकट्ठा रहता है और कूड़ा करकट भी जमा रहता है जिसकी सफाई न होने से बदबू दे रहा है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका है । उपजिलाधिकारी महोदय ने नगर पंचायत के सचिव आलोक कुमार को निर्देशित किया कि अविलम्ब सफाई कराकर फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और कल मैं स्वतः निरीक्षण करुंगा।