
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विकास खंड दुद्धी के धूमा ग्राम पंचायत में डुप्लीकेट स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की | ग्रामीण संतोष कुमार ,रविन्द्र कुमार , कृष्णमुरारी आदि लोगों ने दिए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में सैकड़ो स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी है जिसमे एक वर्ष के दरमियान ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हो गए है जिससे गांव अंधेरे में है | कहा कि ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट स्ट्रीट लाइट लगवा दी है जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया | उन्होंने प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है | जिस पर डीएम ने जाँच करवाकर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया|