उम्भा नरसंहार की बरसी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया श्रद्धांजलि

(रँगेश सिंह)सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में 2019 को हुए नरसंहार में गोली लगने से शाहिद हुए 11 आदिवासियों की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे काग्रेस कार्यकर्ताओं। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रोक दिया। जिसके बाद काग्रेस नेताओं व पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हुईं। किसी तरह मामला शांत होने के बाद काग्रेस के पुर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी , काग्रेस जिलाध्यक्ष राम राज गौड़, काग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ उंभा नरसंहार में मारे गए परिवारजनों द्वारा आयोजित बरसी आदिवासी पीड़ित परिवार के साथ मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

वही पुर्व विधायक कांग्रेस नेता भगवती चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासियों के का शोषण बदस्तूर जारी है। बरसी मानने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है। आये दिन दलित पर थूक कर चटवाना, आदिवासियों के ऊपर पेशाब करना बीजेपी सरकार की नाकामी को दरसाता है। बीजेपी सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि बरसी में जाने से रोकना आदिवासी विरोधी का परिचायक है।

जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि इस सरकार में आदिवासियों पर जुल्म लगातार हो रहे है। बीजेपी सरकार के इशारे पर प्रशासन ने हम पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित नही करने दे रही है। बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्थ है। हत्या, अपहरण, दलितों और आदिवासियों पर अत्यचार की घटनाएं लगतार बढ़ रही है। उम्भा नरसंहार के कई बर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासी मूल भुत सुविधाओं से बंचित है। सरकार अपने किये गए वादे भूल गई है।

ये भी पढ़िए