
(रँगेश सिंह)सोनभद्र : नगर में बढ़ रही चोरी और मादक पदार्थों से की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रदर्शन कर प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज लक्ष्मण पर्वत को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग किया , जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने भरोसा दिया कि जल्द ही ऐसे मामले में कार्यवाही की जायेगी।
महिला जिलाध्यक्ष ने कहा की बढ़ौली सहित आप पास के गावों में मादक पदार्थों से की बिक्री लागतार बढ़ रही है। इससे नगर में चोरी की घटनाएं में भी इजाफा हो रहा है। जिससे आम जनता परेशान है। लोगो में भय व्याप्त है।
कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की जनपद में अवैध रूप से बिक रही मादक पदार्थों से युवा नशे में गिरफ्त में आ रहे है। नशे के गिरफ्त में आने के बाद ये चोरी और अन्य अपराध की तरफ बढ़ रहे है। ऐसे मामलो में अंकुश लगाया जाना जनहित में उचित कदम होगा।
उन्होंने कहा की महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे के घर से मोबाइल कुर्सी और टुल्लू चोरी हो गया है और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के गाड़ी का बैटरी भी चोर उड़ा ले गए। और बढ़ौली गांव में बैटरी और टुल्लू चोरी की भी घटनाएं सामने आ रही है।
युवा नेता प्रमोद पाण्डेय ने कहा की चोरी की घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करे प्रशासन जिससे लोगो का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।
कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता कन्हैया पांडे ने कहा की आय दिन चोरी की घटनाओं से पुलिस को चुनौती देने वाले चोर को जल्द गिरफ्तार करे प्रशासन अन्यथा कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व प्रवक्ता कन्हैया पांडेय, सेवादल से मृदुल मिश्रा प्रमोद पांडेय, रीता देवी,तेतरी देवी, रामवंती , अनामिका सहित कई लोग मौजूद रहे।