(रँगेश सिंह)सोनभद्र : बताते चले की मालती देवी पत्नी शिवमूरत निवासी बढ़ौली राबर्ट्सगंज पिछले तीन चार दिनों पहले जिला अस्पताल लोढ़ी एडमिट थी, जहा चिकित्सकों ने खून की कमी बता कर खून की व्यवस्था करने की बात कही, चिकित्सक के मुताबिक मालती को तीन प्रसेंट से भी कम खून था। मालती का पति खून की व्यवस्था करने के लिए प्रयास किया लेकिन सफल न हो सका, और अपने पत्नी को अस्पताल से घर लेकर चला आया था, बढ़ौली के कुछ लोगो के सलाह पर शिवमूरत कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा और महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के पास गया और अपनी आप बीती बताई तब दोनो नेताओ ने उससे जिला अस्पताल लेकर गए उन्हें एडमिट कराया और ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था की, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने बताया की रक्तदान कर कई लोगो की जिंदगी बचाई है। असहाय और गरीब लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। आज भी एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था कर उसकी मदद किया जायेगा। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की जनपद में ज्यादा तर लोग खून की कमी से काल के गाल में समा जाते है। ऐसे में समाजिक और राजनीति दल के लोगो को रक्तदान कर लोगो की जिंदगी बचाने के प्रयास करना चाहिए।