
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । तहसील मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
नेतृत्व में विभिन्न मांगों जिसमें दुद्धी तहसील के अंतर्गत जमीन संबंधी विवाद बढ़ी है सर्वे में बाप – दादा की काबिज जमीन पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लिखा गया जिसे वापस लिया जाए, विद्युत विभाग द्वारा मनमाना विद्युत के बिल के नाम पर वसूली किया जा रहा वास्तविक मीटर के अनुसार भुगतान उपभोक्ताओं से लिया जाए, वनाधिकार पट्टा 2 विश्वास से 10 बिस्वा तक दिया जा रहा जिसे पूरा कब्जा जोत- कोड़ अनुसार मिले, दुद्धी को नीला शीघ्र घोषित किया जाए,दुद्धी तहसील के बभनी थाना अंतर्गत बरबे ग्राम सभा कें झोझवा गाँव कें अनिल कुमार पुत्र तेजू गुप्ता पर लगें फर्जी मुकदमे वापस लिया जाएं, कनहर सिंचाई परियोजना विस्थापित डूब क्षेत्र लाम्बि,दिया टोला में किसी को विस्थापित पैकेज नहीं मिला शीघ्र दिलाई जाए आदि मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया l भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुद्धी तहसील अंतर्गत व्याप्त समस्याओं को अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो साप्ताहिक आंदोलन चलाया जाएगा l आदिवासियों की जमीन को लगातार छीना जा रहा l जिला सचिव सुरेश कोल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गरीब दवा – पानी के अभाव में गरीब दम तोड़ रहा है l सरकारी अस्पतालों से दवाएं गायब हैं और महंगी दवाइयां गरीबों को चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही l धरने की अध्यक्षता धनेश्वर गौड़ नें किया l तत्पश्चात 7 सूत्री मांग पत्र उप जिला अधिकारी दुद्धी के नाम भाकपा माले तहसील प्रभारी वीगन राम गोंड द्वारा सौपा गया l इस मौके पर प्रभु सिंह एडवोकेट,रामचंद्र, रामसरन, राम किशुन गौड़, हीरामणि देवी, राजमती देवी, रामजीत भुईया , अनिल कुमार, राजकुमार, शिवकुमार, शंभूनाथ कौशिक, नारद मुनि, शंकर खरवार आदि द्वारा धरने को संबोधित किया गया l संचालन लाल सिंह खरवार द्वारा किया गया l