भाकपा माले का विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर धरना प्रदर्शन नारेबाजी

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के तत्वाधान में आज बुधवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी किया। सभा के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से संबंधित 7 सूत्रीय मांग पत्र उप जिला अधिकारी को सौंपा। भाकपा माले के तहसील प्रभारी वीगन राम गोंड ने कहा कि कनहर विस्थापित लोगों को तत्काल विस्थापन पैकेज दिया जाए और बकाया लोगों को तत्काल पुनर्वास मुआवजा दिया जाए और उन्हें भूमि आवंटन किया जाए । दुद्धी को जिला बनाया जाए और इसकी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए। कहां की क्षेत्र के गरीब आदिवासी और गरीब असहाय को आवास और आवासीय पट्टा दिया जाए गरीबों की पुश्तैनी जमीन से बेदखली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। बिजली विभाग द्वारा मनमानी किए जा रहे हैं वही बताया भी दिखाकर विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है और गरीब आदिवासियों को अंधेरे में प्रशासन मजबूर कर दिया है गरीब आदिवासियों को अंधेरे में रहने के लिए प्रशासन मजबूर कर दिया है प्रशासन के द्वारा गरीब आदिवासियों को घर में जलाने के लिए मिट्टी की तेल भी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में गरीब आदिवासी रात को अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं इसी अंधेरे में गरीब आदिवासियों को सर्प और अन्य जीव-जंतुओं का निशाना बन रहे हैं और अपने जीवन भी गवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम कानून के अंतर्गत दुद्धी तहसील के सभी लोगों को पट्टा दिया जाए और महंगाई बेरोजगारी जैसे समस्याओं से पूरे तहसील क्षेत्र के लोग भुखमरी जैसे समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार इन समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है ऐसी समस्याओं पर सरकार तत्काल समाधान खोजेंऔर समस्या का समाधान करें। कहा कि सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना पैसा दिए कोई भी कम सरकारी ऑफिस में नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते आम जनमानस और भी परेशान हाल है। इस मौके पर नागप्पा मलिक के तहसील प्रभारी बीगन राम गोंड सुरेश कोल दिनेश कुमार राजावत राजेंद्र चंद्रवंशी रामचंद्र खरवार अनिल कुमार गुप्ता रामस्वरूप गोंड रामनाथ मनजीत कुमार रामशरण बाबूलाल सहित काफी संख्या में लोग और महिलाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए