
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र : क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाकछार एक नाबालिक छात्रा के जो भारतीय इंटर कॉलेज विन्ढमगंज 10 वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार 1/9/ 2023 सुबह करीब 9:00 बजे का है छात्रा का पिता ने बताया कि हमारी बेटी पैदल पढ़ने अपने विद्यालय भारतीय इंटर कॉलेज विन्ढमगंज जा रही थी कि रास्ते में ही पीछे से कई लोग निवासी सलैयाडिह अपनी टेंपो को हमारी बेटी के बगल से सटाकर खड़ा कर दिया। और बोला कि मैं मार्केट की ओर जा रहा हूं बैठ जाओ और टेंपो में मेरी बेटी विश्वास करके बैठ गई और थोड़ी दूर जाने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सलैयाडिह आकर टेंपो को रोक कर हमारी बेटी को जबरदस्ती अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए। जंगल में उपरोक्त ने हमारी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और हमारी बेटी को धमकी भी दिया कि इस घटना के बारे में अपने माता-पिता और किसी से मत बताना नहीं तो जान से मार डालेंगे और तुम्हारी विडियो वारयल कर देगे मेरी बेटी डरी हुई घर पर आई तो अपनी मां से रो-रोकर आप बीती घटना के बारे में बताई। तब मैं प्रार्थना पत्र लिखकर अपने ग्राम समाज को लेकर विन्ढमगंज थाने पर गया जहां प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना प्रभारी ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।तब
टेंपो ड्राइवर ने बताया कि हम अपने टेंपो पर बैठाकर मकरी बंदी में ले गए मुझे ₹ 50 किराए के तौर पर दिया। बाइक पर बैठाकर ले गए जहां उन्होंने ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जिसके उपरांत लड़की को अपने गिरफ्त में रखा फिर घंटो बाद चंगुल से छूट कर लड़की घर पर लगभग 2:00 बजे पहुंची। आपबीती घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी जिसके उपरांत लड़की के पिता ने तहरीर दिया है।
। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश की लहर उत्पन हो गई निरंजन सोनी सहित तमाम ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर मामले को दर्ज कर पीड़िता छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की हैं।