अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र।विकास खण्ड के बिड़ला विद्या इंटरमीडिएट कालेज परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डी बी टी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनसमुदाय तक पहुंचाने हेतु बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ एवं विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक तथा प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में एआरपी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के डी बी टी संदेश के सीधे प्रसारण को दिखाया।इसके उपरांत विकास खण्ड में सौ प्रतिशत डी बी टी और अत्यधिक नामांकन करने वाले,महेंद्र प्रताप सिंह,अरविंद दिवेदी, अनिल यादव, संजीत प्रजाप्रति, उमाशंकर,विक्रमाराम, संतोष कुमार, शिवचरण, कमलेश कुमारी, मुन्नीदेवी, अमिता सिंह,अर्चना त्रिगुड़ाव,सुमन यादव को विधायक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संदेश में निर्धारित निपुण लक्ष्य पर सबसे पहले निपुण ब्लॉक बनाने की पहल किया। विधायक ने सभी अध्यापकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को अच्छी शिक्षा देने और नियमित रूप से स्कूल चलाने पर अपना मार्गदर्शन दिया।

वही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले सभी सुविधाओं को सभी अभिभावकों, एस एम सी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों को बताते हुए अपने ब्लॉक को निपुण बनाने की योजना पर प्रकाश डाला।अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विधायक को निपुण लक्ष्य स्मृति चिन्ह के रूप भेंट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विनोद कुमार, अखिलेश देव, राममूर्ति ए आर पी बंधु, जमींद्रा कुमार, शारदा प्रसाद, देव नारायण, छोटे लाल, राजू, प्रहलाद वर्मा, विनोद कुमार, शिक्षक संकुल,देवेश कुमार, नीलम कुशवाहा, सुभद्रा पाण्डे, आनंद कुमार, बसंत कुमार इत्यादि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
