
(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। डीसीएफ डायरेक्टर पद के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को चुनाव सम्पन्न हुई।सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतदान अपराह्न 4 बजे तक चली।डीसीएफ डायरेक्टर के 3 पदों के लिए 545 मतदाता पंजीकृत थे जिसमें 319 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।शाम 4 से मतगणना शुरू हुई।आर ओ हेमंत कुमार कुमार ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि व्यक्तिगत सदस्य में अंजनी सिंह को 271 मत,धनन्जय को 189 और संजय कुमार तिवारी को 189 मत पाकर विजयी घोषित किए गए।
संस्थागत में दिलीप कुमार को 16, मुजीब अहमद को 15, रईसा खातून को 15, सूर्यमणि को 14, हरिहर प्रसाद को 12 मत मिले, जिसे विजयी घोषित किया गया।
उसी तरह म्योरपुर से अयोध्या प्रसाद 7 मत पाकर तथा धीरज आनन्द 8 मत पाकर विजयी घोषित हुए।
डीसीएफ चुनाव के दौरान एसडीएम सुरेश राय, एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ दद्दन प्रसाद गौड़,कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह सहित अन्य पुलिस पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
इनसेट- डीसीएफ चुनाव के मतदान व मतगणना के दौरान मीडिया को रखा गया दूर
सोमवार को डीसीएफ चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया को सड़क पर ही बनी बैरिकेडिंग के पास ही रोक दिया गया।पूरी मतदान एवं मतगणना के दौरान मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया,जिससे समाचार संकलन में दिक्कतों क सामना करना पड़ा ,हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा मीडिया को रोके जाने की आदेश की कोई प्रति नही दिखाई गई और न ही यह सूचना कही चस्पा की गई थी।जिससे मीडिया कर्मियों में आक्रोश देखा गया।