कई प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने से डीसीएफ अध्यक्ष ने जताया हर्ष

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । आगामी लोकसभा और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे, पी. नड्डा द्वारा झारखण्ड, पंजाब, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्य के प्रदेश अध्यक्षों की मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है और आशा जताया कि

विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि झारखण्ड राज्य से प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जिससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी। इसी प्रकार पंजाब राज्य से सुनील जाखड़, आंध्र प्रदेश से डी. पुरंदेश्वरी व तेलंगाना से जी .किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है ।।

ये भी पढ़िए