कोयला लदी खड़ी ट्रक में डी सी एम ने पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत

रिपोर्ट – राहुल गुप्ता
नरायनपुर (मिर्जापुर)वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर ग्राम छोटा मिर्जापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने सोमवार की भोर में कोयला लदी खड़ी ट्रक में पीछे से डीसीएम चालक ने टक्कर मारी दी जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।नरायनपुर पुलिस दोनो वाहन को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटना के विषय में चौकी प्रभारी नरायनपुर राकेश राय ने बताया कि वाराणसी को जाने वाली कोयला लदी ट्रक छोटा मिर्जापुर के सामने खड़ी थी।सोनभद्र से वाराणसी को जा रही चावल लदी डीसीएम अज्ञात कारण से खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी ।टक्कर इतना जबरदस्त था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गये। डीसीएम चालक सोनू कुमार आयु 27वर्ष पुत्र जयकुमार ग्राम सरंगा घोरावल थाना कर्मा सोनभद्र निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी। डीसीएम सोनभद्र से चावल लादकर वाराणसी स्थित राजातालाब को जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो वाहनों को कब्जे मे लेकर शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पास मिले मोबाईल से परिजनो के साथ डीसीएम व ट्रक मालिक को पुलिस चौकी नरायनपुर मे बुला लिया। मृतक तीन भाईयों मे सबसे छोटा था।अभी उसकी शादी नही हो पायी थी।पिता जयकुमार खेती किसानी का कार्य करते है।घटना की जानकारी होते ही परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़िए