मारकुंडी घाटी मे लहसुन लदा डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक मामूली रूप से जख्मी

गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे मंगलवार की दोपहर के लहसुन लदा ट्रक घाटी के दुसरे मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गयी इस हादसे मे चालक विनोद कश्यप पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी कोटा सीटी राजस्थान मामूली रूप से जख्मी हो गया चालक के मुताबिक लहसुन अपने डीसीएम ट्रक से लादकर कोटा राजस्थान से खड़गपुर बंगाल ले जा रहा था।

ये भी पढ़िए