
मीरजापुर : में थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैकरा के पास जंगल में पेड़ से गमछे के सहारे फांसी पर लटके हुए एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना प्रभारी राजगढ़ राणा प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया वहीं घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन अनिल कुमार पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी गयी तो मृतक की पहचान महेन्द्र मौर्या उर्फ रन्नू पुत्र मटुकधारी मौर्या निवासी पेढ़(नौगढ़वा) थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब-37 वर्ष के रुप में हुई । मौके पर फील्ड यूनिट मौजूद है, थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।