
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटबेढवा गांव निवासी 28 वर्षीय अंगद पासवान पुत्र सुरेश पासवान का शव झारखंड व उत्तर प्रदेश को विभक्त करने वाली सतत वाहिनी नदी के तट पर मिला। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।बुटबेढवा गांव निवासी मृतक के पिता सुरेश पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र ड्राइवरी करके अपने परिवार व बच्चों का जीवकोपार्जन किया करता था। बीते मंगलवार की शाम को मेरा पुत्र अंगद पासवान घर से अपने दोस्त के साथ घूमने निकाला था परंतु देर शाम तक वापस नहीं आने के बाद हम ने उसकी खोजबीन शुरू की, काफी जगह पर खोजने के पश्चात उसके दोस्त के साथ पुनः खोजने के दौरान बीती रात्रि में लगभग 1:00 बजे मेरा पुत्र सतत वाहिनी नदी के किनारे मृत अवस्था में मिला जिसकी सूचना ग्राम प्रधान समेत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची विंढमगंज पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु पीएम हॉउस दुद्धी भेज दिया है। मृतक अंगद पासवान की एक 5 साल की पुत्री, एक 3 साल का पुत्र है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। युवक की मौत से पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चेहरे पर दो-तीन जगह कटे का निशान होने के कारण मामला संदेहात्मक लग रहा है मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। इस दौरान धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, बुटबेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, रामनरेश पासवान, अमरेश भारती, राजेंद्र कुमार दया पासवान महेंद्र पासवान सुरेंद्र कुमार जितेंद्र प्रसाद राम प्रसाद सियाराम प्रसाद उमेश कुमार राधेश्याम पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।