संदिग्ध परिस्थिति मे खेत मे मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बागेसोती चौकी से महज कुछ ही दुरी पर विजय जायसवाल उर्फ पिट्टू जायसवाल 48 वर्ष पुत्र हीरा जायसवाल का घर से लगभग 300 मीटर की दुरी पर तिल्ली के खेत मे बृहस्पतिवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थिति मे शव मिलते ही हडकंप मच गया,खबर होते ही परिजनों समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच शव देख आवाक हो गये।खबर लगते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान समेत भारी संख्या मे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया परन्तु परिजनों समेत ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुये फिलहाल शव को बडे भाई के आने तक उठाने से मना कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। परिजनों की मांने तो सुबह लगभग 9 बजे अपने घर के पास ही स्नान करने के फिराक मे पिट्टू को घूमते हुये देखा गया था परन्तु दोपहर बाद खेत मे संदिग्ध परिस्थिति मे शव देख हडकंप मच गय। ग्रामीणों कि माने तो पिट्टू शराब पीने का आदि हो गया था परंतु गांव मे किसी से विवाद नहीं करता था। संदिग्ध परिस्थिति मे शव व शरीर पर चमडे छोडऩे कि स्थिति देख लोगों ने हत्या कर फेके जाने की आशंका जता रहे है। प्रत्यदर्शियों का मानना है की शरीर पर गर्म पदार्थ डालने से जगह जगह चमडा छोड दिया है जिससे मौत हुयी है।मामले की गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक ने फोरेंसिक टीम को सूचना दिया, फोरेंसिक टीम को आने की सुचना पर देर सांय तक लोग मौके पर मौजूद है,सांय फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी हासिल किया, इसके बाद देर सांय कोन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

ये भी पढ़िए