
अनपरा-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के काशी मोड़ पर स्थित एक घर में सोमवार को एक युवक का शव पंखे पर रस्सी के सहारे लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।उधर मृतक के भाई ने कुछ लोगों पर अपने भाई के आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगाते हुए अनपरा थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार काशी मोड़ अनपरा निवासी संजीव चौरसिया(30) पुत्र रामध्यान चौरसिया का शव घर में ही सोमवार को फंदे के सहारे लटकता मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू दुद्धी भेज दिया।उधर मृतक के भाई ने अनपरा थाने में तहरीर देकर आठ लोगों पर अपने भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।मृतक के भाई ने तहरीर देकर बताया कि बीते 2 सितंबर को मेरे भाई को अनपरा कालोनी के शिव मंदिर के पास आठ लोगों ने बहुत मारा पीटा जिसमें मेरा भाई गंभीर रुप से चोटिल हो गया जिसकी तत्काल सूचना थाना अनपरा को दी गई और पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई लेकिन न जाने किन कारणों से सभी आरोपी उसी दिन छूट गये जिससे मेरा भाई काफी भयभीत हो गया क्योंकि सभी आरोपियों ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी।काफी समझाने के बाद भी मेरा भाई अपने अंदर से काफी डर गया और उसने सोमवार को घर में ही पंखे पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।