ठीकेदारों को टेंडर फॉर्म ना दिए जाने पर किया प्रदर्शन ,बताया मैनेज टेंडर से सरकारी राजस्व की होगा क्षति

ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत से निकली निविदा को खुली निविदा ना कराकर मैनेज टेंडर कराने का है आरोप

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर पर क्षेत्र पंचायत से निकली निविदा का टेंडर फॉर्म ठेकेदारों को नही दिए जाने से नाराज ठेकेदारों ने मंगलवार को पंजीकृत ठीकेदारों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मामले की जांच की मांग उठाई ।,ठीकेदारों का आरोप है कि ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत से निकली साढ़े 3 करोड़ की निविदा को ब्लॉक के अधिकारी चहेते ठीकेदारों से काम करवाने के फिराक में हैं ,टेंडर फॉर्म मांगने पर कहा जा रहा है कि अभी साहब नही है तो बाद में मिलेगा ,30 जुलाई को टेंडर प्रकाशित हुई है लेकिन आज 8 अगस्त की तारीख है उन्हें फॉर्म नही दिया गया | ठीकेदारों का आरोप है कि खुली निविदा नही कराने से सरकार का 40-50 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है | ठीकेदारों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर प्रकाशित निविदा को खुली टेंडर के माध्यम से कराने का मांग उठाई है |इस मौके पर प्रकाश चौबे ,गोरखनाथ अग्रहरी ,सूर्यमणि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहें|इस संबंध में बीडीओ नीरज तिवारी ने बताया कि ऐसा कुछ नही है अभी मीटिंग चल रही है ,मामले को दिखवाते हैं|

ये भी पढ़िए