एक्शियन के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त

(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोन में सुभाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल एवं पूर्व ग्राम प्रधान पड़रछ अवधेश राय के नेतृत्व में सोमवार को कोन सबस्टेशन पर सैकड़ो नौजवानों ने घेराव किया बता दे कि क्षेत्र में लगातार हो रहे बिजली कटौती से परेशान होकर सोमवार को सैकड़ो नौजवान ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सब स्टेशन कोन का घेराव किया एवं बिजली विभाग के प्रति नारे लगाने लगे एव अधिक्षण अभियंता E. D. D पिपरी एवं जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के नाम से पत्र बिजली स्टेशन कोन में उपस्थित कर्मचारियों को देकर अवगत कराया कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जाए । प्रधानमंत्री नल जल योजना एवं ग्रामीण जल मिशन का कनेक्शन अलग से कराया जाए ।

पड़रछ से निगाई तक 11000 का 3 फेज तार लगाया जाए एवं समस्त पुराने एवं जर्जर तार का बदलाव किया जाए वहां पर मौजूद सैकड़ों नौजवान तब तक धरने पर बने रहे जब तक कि एक्शियन ने उनको आश्वासन नहीं दिया। सुभाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल एवं पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश राय व् पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव के नेतृत्व में समस्त नौजवानों को समझाते हुए धरना प्रदर्शन एवं घेराव को समाप्त करवाया गया । एवं उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे तीन दिन के अंदर नहीं पूरी होती है तो पुनः हम इसी क्रम में धरने के लिए बाध्य होंगे। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अवधेश राय (पूर्व ग्राम प्रधान), निर्भय जायसवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट महाकाल सेना, अशर्फीलाल यादव, देव कुमार, महेश यादव (छात्र नेता), विमलेश यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), संदीप जायसवाल (युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष महाकाल सेना, सिकेन्द्र पासवान (उपाध्यक्ष महाकाल सेना कोन), दुर्गेश जायसवाल, दिपक जायसवाल, रामसूरत जायसवाल, निगम कन्नौजिया, अनु कनौजिया, संतोष पासवान, हिमांशु कन्नौजिया, पवन जायसवाल, दिपक जायसवाल, रोहीत जायसवाल, धमेन्द्र सिंह, आलोक कनौजिया, प्रिंस जायसवाल, ओमकार, अंगद चौबंशी, आशीष कनौजिया (छत्र नेता), अरुण जायसवाल, अरविन्द मद्धेशिया, अखिलेश शाहनी, जितेन्द्र कुमार, टिंकू शर्मा, दिपक शर्मा, बिनय निषाद, अभय शर्मा, विकास शाहनी, सतीष जायसवाल, राकेश कुमार, मिंकु जायसवाल, विवेक कमलापुरी, विनोद जायसवाल, अनुप यादव, शिवम जायसवाल आदि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए