
अपने बीच उप जिलाधिकारी को पाकर वृद्ध और संस्था के लोग प्रसन्नचित दिखे
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस पर परख वृद्ध आश्रम में पहुंच कर एसडीएम ने झंडारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के 75 वन अमृत महोत्सव के अवसर पर वृद्ध आश्रम में उपजिला अधिकारी को अपने बीच पाकर और संस्थापक काफी प्रसंचित दिखे। नगर पंचायत के वार्ड 3 स्थित परख वृद्ध आश्रम में स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्षगांठ पर उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय नें शेल्टर होम पहुंचकर आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर झंडारोहण किया l उप जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के दीवानों के समर्पण त्याग द्वारा प्रदान की गई स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए राष्ट्र सर्वोपरि की धारणा को जन -जन कों आत्मसात करना होगा l जीवन में संघर्षों से घबराना नहीं चाहिए संघर्ष ही जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है l

उपजिलाधिकारी द्वारा शेल्टर होम में रह रहे 22 वृद्धगणों को अपने कर कमलों द्वारा फल वितरण किया l शेल्टर होम का उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर वृद्धों का हाल जाना l संस्था के प्रबंधक ने उप जिला अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l इस मौके पर शेल्टर होम की मैनेजर सविता सिंह, सहायक स्टॉफ वीर सिंह सहित अन्य वृद्ध आश्रम कर्मी मौके पर मौजूद रहे l उप जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों का सेवा समर्पण के भाव से जुड़कर इस पुनीत कार्य को मानव भाव पूरे निष्पक्षता से देखभाल करने के लिए संस्था से अपील किया है।