अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। देवरी गांव निवासी चुन्नीलाल गोड़ की पत्नी इनकुवंर(60) ने बीते दो जुलाई रविवार को अपने घर में बढ़ेर पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय मृतका घर में अकेली थी।मृतका के पति ने बताया कि घर में मैं और मेरी पत्नी ही रहते थे तथा मेरी पत्नी मानसिक रुप से कमजोर थी और बिना बताए कहीं भी चली जाती थी।मैं दो जुलाई रविवार को कहीं रिश्तेदारी में गया था। वहां से तीन जुलाई को वापस आया था मेरी पत्नी नहीं मिली तो मैंने आसपास उसकी खोज की लेकिन वो नहीं मिली।फिर मैं उसे खोजने सरगुजा जिले में गया क्योंकि वो कई बार बिना बताए वहां चली जाती थी लेकिन मेरी पत्नी वहां नहीं भी मिली।थक हार कर मैं अपने घर देवरी आ गया जहां घर के अंदर जाकर देखा पत्नी ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतका के पति ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंचे एस आई बृजेश पांडेय ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।