
(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “मुख्यालय” व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पगिया थाना क्षेत्र करमा जनपद सोनभद्र से वध हेतु ले जा रहे 18 राशि गोवंश की बरामदगी की गयी एवं मौके से एक नफर अभियुक्त आजाद पुत्र जौवाद अली निवासी ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथी छोटू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव व लालू यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासीगण ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र के साथ इन गोवंशो को करमा क्षेत्र पार कराकर सुकृत के जंगल में ले जा रहे थे जहाँ लालू के सम्पर्क के कसाई जो बिहार के है इस गोवंशों को लादकर वध करने के लिए बंगाल ले जाते है । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-115/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम आजाद पुत्र जौवाद अली निवासी ग्राम पगिया थाना करमा, सोनभद्र, छोटू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र और लालू यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम पगिया थाना करमा, सोनभद्र के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।