डायल 112 की गाड़ी टायर फटने से गढ्ढ़े में उतरी,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में सूचना पर मौका स्थल जाते समय डायल 112 की बोलेरो वाहन पिछला दाहिना टायर फटने गढ्ढ़े में उतर गई ,और पलटने से बच गयी ,वाहन पर सवार एक दिवान ,एक सिपाही व एक वाहन चालक गार्ड बाल बाल बच गए | घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है | प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि वाहन का पिछला टायर कमजोर था और पीवीआर 112 के वाहन को नियत समय में घटना स्थल पहुँचना होता है ,कोई पत्थर लगने से टायर फट गयी होगी ,सभी पुलिस कर्मी सलामत है घटना में कोई हताहत नही हुआ ,अगर सड़क किनारे खाई होती तो बड़ी घटना घट सकती थी|

ये भी पढ़िए