डीएम से मिलकर विस्थापित नेताओं ने समस्यायों से कराया अवगत

(प्रमोद कुमार,)दुद्धी सोनभद्र |सिचाईं विभाग फील्ड हॉस्टल पहुँचे डीएम विस्थापित नेताओं से रूबरू हुए जहाँ कनहर
कनहर विस्थापित समिति के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने अवगत कराया कि विस्थापित कालोनी में शौचालय ,प्रकाश ,व समतलीकरण का अभाव है जिसकी तत्काल व्यवस्था की जाए ,अवशेष 623 विस्थापितों को तत्काल पैकेज वितरित किया जाए , कहा कि 11 गांवों के लोग अमवार में आ गए है जिनका परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर यहां का निवासी मान लिया जाए | यहां के 13 सेक्टरों में सामुदायिक शौचालय का तत्काल निर्माण हो जाये तो समूचा गांव महामारी से बच जायेगी| उन्होंने विस्थापितों के लिए मॉडल के रूप में आवास की भी मांग की| फणीश्वर जायसवाल ने कहा कि डूब गांवों के आंशिक अस्तित्व जो डूब से बाहर है जैसे सुंदरी का पहाड़ टोला , कोरची का अदनिया खाड़ी अभी भी अस्तित्व में है यहां के लोग शिक्षा से वंचित है 50 किमी दूर से राशन लेने आ रहे है ,आवागमन छत्तीसगढ़ से हो गया है ,उनकी बिजली काट दी गयी है ,ऐसे लोग अंधेरे में जीवन जीने को विवश है केरोसिन मिल नही रहा ,उन्होंने डीएम से मांग किया कि इन्हें नाचन ताड़ से कनेकशन जोड़ कर बिजली दिया जाए | जिस पर डीएम ने समस्यायों के समाधान का भरोसा विस्थापितों को दिया|

ये भी पढ़िए