
विस्थापित नेता गंभीरा ने चीफ के नाम संबोधित ज्ञापन सहायक अभियंता को सौंपा
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विस्थापितों के अधिकार को व ग्राम सभा को बरकरार रखते हुए विस्थापित कालोनी में विस्थापितों के प्रतिनिधिधित्व व विकास कराये जाने की मांग को लेकर कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष गंभीरा प्रसाद की अगुवाई में विस्थापितों ने चीफ इंजीनियर सिचाईं के नाम संबोधित ज्ञापन सहायक अभियंता आशुतोष मिश्रा को सौंपा|
दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि जिला पंचायत राज अधिकारी व सिचाईं विभाग के नेतृत्व में जो सामुदायिक शौचालय बनाने की आधार शीला रखी गयी है यह कार्य कनहर विस्थापित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधित्व में किया जाना आवश्यक है तथा मांग उठाई की कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित बस्ती को प्रशासनिक बस्ती घोषित कर अमवार नगर पंचायत घोषित किया जाना आवश्यक है क्योंकि आम चुनाव 2024 सामने है इसको देखते हुए मतदान के केंद्र तथा अलग से बीएलओ की नियुक्ति तत्काल किया जाना आवश्यक है ,साथ ही सूचीबद्ध सभी विस्थापितों को पैकेज का भुगतान करने की मांग उठाई|इस मौके पर जयनाथ कुमार ,मनव्वर ,सुनीता ,मनोज ,रामकुमार ,सुनील कुमार ,राजेश कुमार ,भानु सिंह ,बीरबल सिंह ,राजीव कुमार ,अवध बिहारी संग अन्य विस्थापित मौजूद रहें|