परीक्षा पर चर्चा में प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र वितरण

अनपरा : कालोनी स्थित डी ०ए ०वी०स्कूल में आज परीक्षा पर चर्चा विषय में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मान पत्र वितरीत किया गया। डी ०ए ०वी ०स्कूल अनपरा में विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए समय – समय पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं की आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 27 जनवरी 2023 को विद्यालय के कुछ छात्र/छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कुछ प्रश्न साझा किया था। जिन विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर माननीय प्रधान मंत्री जी ने दिया था, उन्हें विद्यालय में आज उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी (अधिशासी अभियंता) ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र वितरीत किया। उपस्थित अभिभावकों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। मुख्य अथिति श्री पाण्डेय जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को भविष्य संवारने के असंख्य अवसर हैं। जागरूक युवा इन अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। कल आप ही में से अनेक युवक राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। अध्ययन के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से ही सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ०आशुतोष मिश्रा ने मुख्य अथिति के सहयोग की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे अपने साथ राष्ट्र की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़िए