ब्लॉक सभागार में हर घर जल योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, पुस्तक व बैग का किया वितरण

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ| इस दौरान ब्लॉक सभागार में मौजूद दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, व क्षेत्र पंचायत सदस्य, को प्रशिक्षण के साथ ही जल जीवन मिशन की पुस्तक व एक – एक बैग का भी वितरण किया गया है। जल जीवन मिशन हर घर नल योजना आधारशिला सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास संस्थान लखनऊ से आये ट्रेनर भरत सिंह , अंकित सिंह, पिंटू गोड़ व मनोज बिंद के द्वारा दुद्धी ब्लॉक सभागार में प्रशिक्षण दिया गया है । इस दौरान सभी को लंच पैकेट का भी वितरण किया गया। वही ट्रेनर भरत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के बाद ग्राम वार्ड सदस्यों व सफाई कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस अवसर पर डेवढ़ी प्रधान श्रीकांत यादव धनौरा प्रधान प्रतिनिधि अनिक राज, प्रधान प्रतिनिधि जियुत कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश शर्मा, वार्ड सदस्य सरडीहा राम भरोश सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए