
सोनभद्र।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/डी0एम0टी0 की बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 18 वर्षो से ऊपर के दिव्यांगजनो का सर्वे कराकर शत-प्रतिषत दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाते हुए दिव्यांगजनो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा पेंशन, यू0डी0आई0डी0कार्ड, दुकान निर्माण/संचालन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विशेष चिन्हांकन शिविर आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण इत्यादि से लाभान्वित कराया जाये व एलिम्को, कानपुर के माध्यम से जनपद के समस्त विकास खण्डो में भी शिविर का आयोजन कराया जाये। जिलाधिकारी ने यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत आनलाइन किये गये आवेदनो को 02 दिनो के भीतर शत-प्रतिशत निस्तारण करते हुए यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी करने हेतु उप मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देश दिये। बैठक में दिव्यांगता समिति के सदस्य विनोद कुमार मिश्रा, कमलेश, कु०उषा द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रत्येक सोमवार के बोर्डो में समय से चिकित्सक उपस्थित नही हो पाते हैं व जनपद में कोई ई0एन0टी0, मानसिक चिकित्सक नहीं, जिस पर जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मेडिकल बोर्ड हेतु ई0एन0टी0, मानसिक चिकित्सक नामित कराया जाय साथ ही बोर्ड के चिकित्सक समयानुसार बोर्ड में उपस्थित हो और दिव्यांगजनो के समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डी0एफ0ओ0 सोनभद्र सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।