जिला जज व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

गुरमा,सोनभद्र। माननीय जिला अशोक कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंंह व अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार गुरमा, सोनभद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे अन्य जिला कारागार के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए