जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता एवँ शैक्षणिक समारोह 2023 चन्दौली का कार्यक्रम भेड़ा फॉर्म रीठिया नौगढ़ में सकुशल हुआ सम्पन्न

मदन मोहन/नौगढ़ चंदौली : जिला स्तरीय खेल की प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक समारोह का कार्यक्रम नौगढ़ के रिठिया (भेडा फार्म) ग्राउंड पर कुशल पूर्वक संपन्न हुआ
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि रॉबर्ट्सगंज विद्यायक भूपेश चौबे जी ने अपने वक्तव्य में खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहन करने की जरूरत है।

तथा ,बच्चों को खेल के माध्यम से कॅरियर बनाने की सलाह दी और बच्चों को हौसला बढ़ाया किया , इस कार्यक्रम की आयोज क खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ नागेन्द्र सरोज ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को प्रस्सति पत्र ,मेडल ,और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की काना की गई ,,प्रतियोगिता में पहले स्थान पर ब्लॉक -धानापुर, दूसरे स्थान पर चकिया और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से नौगढ़ एवं सकलडीहा रहे,

ये भी पढ़िए