जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सीसी रोड व नाली का किया औचक निरीक्षण

सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाए पूर्ण=,जिलाधिकारी

सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज ओबरा क्षेत्र का भ्रमण किया गया, इस दौरान लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा ओबरा के कई स्थानों पर बने सम्पर्क मार्ग व निर्माणाधीन सी0सी0 रोड व सी0सी0 नाली का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने ओबरा से बिल्ली सी0सी0 रोड के सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, तो निर्माण कार्य होते पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने गहनता पूर्वक जायजा लिया तथा रोड की चौड़ाई को मौके पर नपवाकर देखा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को मानक के अनुसार पूर्ण किया जाये तथा गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर दी जायेगी। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सी0सी0 रोड के किनारे सी0सी0 नाली के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर किये जा रहे कार्य को गहनता पूर्वक देखा और सम्बन्धित अधिकारियों से इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, इस मौके पर जिलाधिकारी ने नाली निर्माण के पी0सी0सी0 के कार्य को मौके पर खुदवाकर देखा और उसमें उपयोग की गयी सामग्री का जायजा लिया और सम्बन्धित को नाली निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से बनाये जाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि इसमें उपयोग की जा रही सामग्री का मानक के अनुसार उपयोग किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर दी जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बरसात होने से पहले निर्माणाधीन सी0सी0 रोड व नाली का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाये, जिससे नागरिकों को आवागमन व पानी निकासी की समस्या उत्पन्न न होने पायें।

ये भी पढ़िए