जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

मीरजापुर : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ, प्रथम तल, द्वितीय तल सहित अन्य प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्य कारीडोर निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुये कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने मलबे को हटाने का निर्देश नगर पालिका को दिया। उन्होने कहा कि वर्षा के पूर्व मलबों को हटा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए