
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : शासन के निर्देश के जनपद के थाना/कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र थाना चुनार में पहुंचे फरियादियो की जन समस्याओ का सुना तथा निस्तारण के निदेश दिये। थाना समाधान दिवस में बलुआ बजाहुर सशक्तेशगढ़ निवासी सुरेन्द्र कुमार साहनी व अन्य दो व्यक्तियो के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी। कोठिलवा मोड़ निवासी एक बहादुर के द्वारा जमीन को बेचने के लिये एग्रीमेंट कराकर धोखाधड़ी करते हुये बैनामा करा लिया गया। मौके पर पुलिस के द्वारा दोषी व्यक्ति तेग बहाुदर को भी पकड़कर लाया गया तथा जांचोपरान्त धोखाधड़ी के मामले में एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने लेखपालो व राजस्व निरीक्षको को निर्र्देशित करते हुये कहा कि समाधान दिवसो में राजस्व/भूमि विवाद से जुड़े मामले अधिक आ रहे हैं। सभी प्रकरणो को राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करायें। फर्जी रिपोटिंग करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण यथा-थाना को0शहर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 04, थाना विन्ध्याचल पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 03, थाना चील्ह पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 04, थाना कछवां पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना पड़री पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 02, थाना लालगंज पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 08 निस्तारित, थाना हलिया पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चुनार पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 01, थाना अदलहाट पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 21 प्राप्त, थाना अहरौरा पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 02, थाना राजगढ़ पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त निस्तारित 04 व थाना मड़िहान पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।