
वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कराये वृक्षारोपण-जिलाधिकारी
(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार की सायं को कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृ़क्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 23 लाख 93 हजार 779 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण महाभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान को महाभियान रूप दिया जा सके, वृक्षारोपण अभियान में वृक्ष रोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिल-जुलकर प्रयास करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोच रखें कि यह अभियान ही नहीं अपितु अपने भविष्य के लिए एक पूंजी भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में 5 से 10 किलोमीटर की दूरी को चिन्हित कर लिया जाये, जिसके अगल-बगल विशेष रूप से पौधरोपण किया जाये, जिससे कि वह सड़क भविष्य में छायादार सड़क के रूप में प्रचलित हो, जनपद में जुलाई, 2023 में पौधरोपण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जनपद के ग्राम सभाओं में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण कर उसे ग्राम वन के रूप में किया जाये विकसित, ग्राम पंचायत भवन, तालाबों के अगल-बगल, स्कूल परिसरों में पौधरोपण कराया जाये पौधरोपण में पीपल, पाकड़, नीम, बरगद के पौधों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहां पर लोग बच्चों के जन्म होने पर खुशी के मौके पर और किसी की स्मृति में वृक्षारोपण करें और उसकी देख-भाल भी की जाये। उन्होंने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी श्री सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।