पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली की ‘’शिखर योजना’’ में जिले के युवाओं अभ्यार्थियों ने बढचढकर लिया हिस्सा

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा जिले में ‘’शिखर योजना’’ के तहत प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी एवं फिजिकल टेªनिंग की कोचिंग क्लासेस का शुभारम्भ प्रस्तावित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक की इस शिखर योजना में जिले के प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे युवाओं नें इस योजना में जुडने तथा योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हेतु आंगे आये।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा 01 जुलाई से चलाई जाने वाली शिखर योजना की युवाओं ने काफी सराहना की गई एवं इस योजना में जुडकर स्वयं को लभान्वित करने तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं को सहयोग करने की बात कही गई।

उपस्थित युवओं नें पुलिस अधीक्षक से बताया गया कि वह इस योजना से जुडकर प्रतियोगी परिक्षाओं से संबंधित आवश्यक ग्रुप बनाया जाकर चर्चा की जायेगी, टेस्ट लिये जायेगे, एजूकेशनल मटेरियल एवं नोट्स को साझा करना इत्यादि के बारे में बताया गया।

युवओ के द्वारा अपने-अपने शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत से बताया गया एवं किस क्षेत्र में उन्हे अधिक जानकारी है के संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई एवं उनका मार्गदर्शन किया गया।

पुलिस अधीक्षक नें कहा कि सिंगरौली पुलिस की इस योजना से जिले में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ प्राप्त हो। इसके लिये सिंगरौली पुलिस उनकी भलाई के लिये हरसंभव प्रयास करेगी।

ये भी पढ़िए