बडे वाहन डाला से वाया ओबरा चोपन सडक का मार्ग परिवर्तन

शशिचौबे डाला (सोनभद्र)डाला वैष्णो मंदिर के पास हाईवे ब्रिज के मरम्मत को लेकर बड़ी गाड़ियों के परिवहन को लेकर डायवर्सन कर दिया गया वाराणसी शक्तिनगर मार्गsh5 पर डाला वैष्णो मंदिर के पास रेलवे ब्रिज मरम्मत को लेकर बड़ी गाड़ियों के परिवहन को लेकर ब्रृज के पास बैरेकेटिग होने से बड़ी गाड़ियों अब डाला से ओबरा गजराज नगर होते हुए चोपन की ओर जाने लगी है। वही चोपन से वाया ओबरा गजराज नगर से डाला मार्ग परिवर्तित किया गया है। सड़क मार्ग के इस डायवर्सन से जहां कई बड़ी गाड़ियों के

आवागमन में डाला से लेकर गजराज नगर सड़क पर अचानक गाड़ियों का बढ़ने से जाम लगने की समस्याएं बनने लगी है वही सड़क निर्माण में खामियों को लेकर लोगों के बीच में चर्चा भी होने लगे जहां वैष्णो मंदिर स्थित रेलवे ब्रिज पर ब्रिज पर पहले ब्रृज के मरम्मत व नये ब्ररज के निर्माण का कार्य शुरु किया गया है जिसके तहत रेलवे ब्रिज के वैष्णो मंदिर की साइड में लोहे की पोल लगाकर ब्रैकेटिंग कर दिया गया रेणुकूट से आने वाली बड़ी गाड़ियां डाला शहीद स्थल डाला से गजराज नगर ओबरा होते हुए चोपन की ओर जा रही है जिससे बड़ी गाड़ियों आवागमन होने से सड़कों में जाम की समस्याएं भी बनने लगी।

ये भी पढ़िए