मण्डलीय कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स विंध्याचल मण्डल के द्वारा विंध्याचल क्षेत्र में किया निरीक्षण जवानों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा से भी किया शिष्टाचार भेंट

मीरजापुर : में सुप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी देवी धाम में शारदीय नवरात्रि में देश – विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे होमगार्ड्स के जवानों की कार्य प्रणाली व ड्युटी पर का निरीक्षण करने विंध्याचल धाम पहुंचे होमगार्ड्स विभाग के मण्डली कमाण्डेण्ट विंध्याचल मण्डल मीरजापुर सुधाकराचार्य पांडेय के द्वारा ड्यूटी पर लगे समस्त होमगार्ड्स जवानों को ब्रीफ करते हुए अपनी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया गया।

वहीं विंध्याचल धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड्स के जिला कमाण्डेन्ट बी के सिंह के द्वारा बनाए गए कैंप वह उनके जवानों के द्वारा दर्शन कराने के लिए मण्डली कमाण्डेण्ट के द्वारा कार्य प्रणाली की प्रशंसा की गई वह आगे भी निरंतर इसी तरह से अपना कार्य करते रहें इसके लिए उन सभी को निर्देशित किया गया। वहीं निरीक्षण के उपरांत मण्डलीय कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स सुधाकराचार्य पांडेय के द्वारा नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा से भी शिष्यचर भेंट कर शारदीय नवरात्रि के मेले के बारे में जानकारी प्राप्त की गई वहीं नगर विधायक के द्वारा मण्डलीय कमाण्डेण्ट को बताया गया कि उनके विभाग के जवानों के द्वारा मेले में अच्छे से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया जा रहा है कहीं से भी कोई समस्या या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़िए