
अमृत योजनान्तर्गत नगर पालिका मीरजापुर में निमार्णाधीन परियोजनाओं की भी मण्डलायुक्त द्वारा की गयी समीक्षा
पूर्ण परियोजना को तत्काल हैण्डओवर कर संचालित कराने का दिया निर्देश
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सोनभद्र के डी0एम0डी0 न्यास निधि के अंतर्गत निर्माणधीन परियोजनाओं एवं पुल की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने बभनवा टोला से विजयपुर आईटीआई स्कूल संपर्क मार्ग एवं निर्माण कार्य में निर्देशित किया कि एक-एक इंजीनियर व जे0ई0 की शेड्यूलवार ड्यूटी लगाते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। ओबरा शारदा मंदिर से रानी लक्ष्मीबाई चैराहा तक संपर्क मार्ग एवं चैड़ीकरण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि कार्य नवंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। गुलरहा से तकिया संपर्क मार्ग दिसंबर 2023 में पूर्व कराना बताया गया तथा चोपन के ग्राम पंचायत पनारी से ककटा कुंड प्राथमिक विद्यालय के दक्षिणी टोला सड़क निर्माण कार्य भी दिसंबर 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वाशन दिया गया। राबटसगंज मधुपुर मार्ग रजवाहा नवम्बर 2023 में पूर्ण होना बताया गया। जनपद मीरजापुर में आर0ई0डी0 के द्वारा विट्ठलापुर सड़क मार्ग इसी महीने में पूर्ण एवं रामपुर ढबही संपर्क मार्ग नवंबर 2023 में पूर्ण होना बताया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो कार्य मार्च 2023 में स्वीकृत हुए हैं उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही को निर्देशित किया कि खराब सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
अमृत योजना के परियोजनाओं की समीक्षा। तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा आयुक्त सभागार में अमृत कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत नगर पालिका मीरजापुर में निर्माणाधीन योजनाओं के प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर किया गया। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि अमृत योजनान्तर्गत जनपद में कुल 06 परियोजनाए स्वीकृत है जिसमें 03 परियोजना सीवरेज एवं परियोजना पेयजल की हैं। अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बताया गया कि स्वीकृत तीन सीवरेज परियोजना में से दो पूर्ण एवं एक निर्माणाधीन है इसी प्रकार स्वीकृत तीन पेयजल परियोजनाओं में से एक परियोजना पूर्ण एवं दो परियोजना निर्माणाधीन बताया गया। 90.10 लाख की लागत से स्वीकृत 25 के0एल0डी0 को-ट्रीटमेंट कार्य के सम्बन्ध में बताया गया कि ओवरआल भौतिक प्रगति 100 प्रतिशत है योजना का ट्रायल पूर्ण क र नगर पालिका परिषद मीरजापुर को स्थानान्तरण की कार्यवाही की जा रही हैं। इसी प्रकार 50.23 करोड़ की स्वीकृत योजना विन्ध्याचल में सीवरेज योजना 2018 में प्रारम्भ कर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति 100 प्रतिशत पूर्ण कराकर ट्रायल कर लिया गया है यह योजना भी नगर पालिका परिषद को हैण्डओवर करने की प्रक्रियाधीन हैं। योजनान्तर्गत 07 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 प्लांट एक नग, तीन एम0एल0डी0 आई0पी0एस0 एक नग, सीवर नेटवर्क 25 किलोमीटर, हाउस कनेक्टिंग चैम्बर 03 नग सभी शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। मीरजापुर सीवेरज फेज-2 287.18 करोड़ की लागत से स्वीकृत योजनान्तर्गत सीवर नेटवर्क 203 किलोमीटर के सापेक्ष 186 किलोमीटर पूर्ण तथा एम0एल0डी0 आई0पी0एस0 03 नग 55 प्रतिशत पूर्ण कराते हुये 10773 नग हाउस कनेक्टिंग चैम्बर के सापेक्ष 6304 नग पूर्ण तथा 32315 नग सीवर कनेक्टिंग चैम्बर के सापेक्ष 13048 नग पूर्ण कराये गये हैं, जो वर्तमान 67 प्रतिशत प्रगति हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुये योजना को निर्धारित माह दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। मीरजापुर पुर्नगठन योजना फेज वन के तहत प्रस्तावित इंटेकवेल एवं डब्लू0टी0पी0 50 प्रतिशत क्रियान्वति कर जलकल के मौजूदा सी0डब्लू0आर0 में जलापूर्ति आरम्भ कर दी गयी है शेष कार्य प्रगति पर हैं। वाटर वक्र्स 03 नग पर विद्युत कनेक्शन प्राप्त न हो पाने के कारण टेस्टिंग सम्बन्धित अग्रेतर कार्यवाही विलम्बित होेने पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग से प्राप्त स्टीमेंट के अनुसार धनराशि को एक सप्ताह के अन्दर जमा करा दे तथा विद्युत विभाग माह नवम्बर 2023 तक विद्युतीकरण के सभी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। मीरजापुर पुर्नगठन फेज-3 में बताया गया कि 05 स्थानों पर आई0ओ0सी0एल0 पाइप लाइन क्रासिंग हेतु सम्बन्धित विभाग से अनुरोध किया गया है आई0ओ0सी0एल0 के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका हैं। अनुमति प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ कराते हुये समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने नगर में पेयजल हाउस कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि पेयजल गृह संयोजन का कार्य 13071 नग पूर्ण करा लिया गया हैं।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि नगर में सड़को की स्थिति काफी दयनीय एवं खराब है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होने कहा कि अमृत योजनान्तर्गत सीवरेज एवं पाइप बिछाने कार्य के लिये खोदे गये सड़को को तत्काल ठीक कराया जाय उन्होने कहा कि प्रत्येक वार्डवार के गलियो में यह कार्य योजना दे कि किस गली/सड़क पर कब सड़क खोदने कार्य किया गया पाइप डालने सीवर का कार्य हुआ है या नही उस पर सड़क मरम्मत कराया गया अथवा नही यदि नही कराया गया तो कब तक पूर्ण कराया जायेगा कार्ययोजना बनाकर दो दिवस के अन्दर उपलब्घ कराये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल को निर्देशित करते हुये कहा कि नगर पालिका के अन्र्तगत प्राप्त सूची के अनुसार कराये जाने वाले कार्यो की साप्ताहिक मानिटरिंग करे तथा कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं के नगर पालिका तत्काल हैण्डओवर किया जाय तथा नगर पालिका के द्वारा उसे जनता के हित में अविलम्ब संचालित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यो हेतु खोदे गये सड़को को निर्धारित समय सीमा के अन्र्तगत बना दिया जाय ताकि आवागमन बहुत दिन बाधित न हो यदि कही किसी के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा हो तो उसे अपर जिलाधिकारी अथवा सम्बन्धित पुलिस चैकी को अवगत कराते हुये समाधान कराये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चंद्र मिश्र, अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता सुनील दत्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।