
सोनभद्र : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि एलिम्को कानपुर, जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी, सोनभद्र मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र, व अन्य जिला प्रषासन के सहयोग से जनपद के दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण हेतु पंजीकरण, मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल हेतु परीक्षण व यथा सम्भव शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित अन्य पुनीत कार्य करने हेतु दिनांक 25.10.2023 को पंचायत भवन सिल्थम, दिनांक 26.10.2023 को पंचायत भवन बभनगवाॅ, दिनांक 27.10.2023 को विकास खण्ड परिसर चतरा, दिनांक 28.10.2023 को पंचायत भवन नरोखर में षिविर आयोजित किया गया है। मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल हेतु 80 प्रतिषत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनो का चिन्हांकन किया जायेगा। शिविर में जनपद के समस्त दिव्यांगजन पंजीकरण/चिन्हांकन हेतु आमंत्रित है, षिविर में लाभ हेतु दिव्यांगजन 02 फोटो, आय प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड सहित उपस्थित हो।