
(मदन मोहन)चंदौली : नौगढ़ क्षेत्र के थाना नौगढ़ अन्तर्गत चन्द्रप्रभा चौकी के चौकी इंचार्ज लल्लन राम बिंद ने ग्राम जमसोती में दिपावली के शुभ अवसर पर ग्राम वासियो को मिठाई वितरित कर दीपावली के महत्व को सार्थक साबित कर रहे हैं जिससे लोगों की खुशियों के साथ अपनी खुशी समझते हैं ऐसे व्यक्तित्व को ग्रामीणों ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दिए