डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,इस दौरान एसपी डॉ एसवीर सिंह भी मौजूद रहे| इस दौरान कुल 86 शिकायती पत्र आये जिसमें 3 मामलों का निस्तारण मौके पर वहीं 2 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर किया गया | शेष 81 मामलों के एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश सम्बंधितो को दिए गए| इस दौरान महामाया मंदिर पिपरी की एक विवाहिता ने मकान बेचने के नाम पर 3 लाख ठगी की शिकायत पुलिस कप्तान से की कहा कि घर बेचने पर पैसा लिया अब घर से बाहर निकाल दिया , जिस एसपी ने सीओ पिपरी को जांच के आदेश दे कार्रवाई को निर्देशित किया| वहीं मुरता के एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में समझौता कराने के नाम पर महिला थाना अध्यक्ष पर 15 हजार रुपये घुस लेने का आरोप लगाया जिस पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ दुद्धी को सौंपी और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के निर्देश दिए ,धूमा के शिकायतकर्ता संतोष कुमार ,रविन्द्र कुमार ,कमलेश कुमार ,कृष्णमुरारी ने धूमा शौचालय घोटाला प्रकरण में एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर अभियुक्तों को गिरफ्तारी की मांग की जिस पर एसपी ने सीओ प्रकरण में कार्रवाई को निर्देशित किया | इस मौके पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ,पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,दुद्धी सीओ दद्दन प्रसाद गोंड , नायब तहसीलदार विशाल पासवान सहित तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे|

ये भी पढ़िए