
(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र।ब्लॉक प्रमुख करमा सीमा देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रत्यावेदन देते हुए कहा कि विपक्षीगणों ने आपके समक्ष प्रस्तुत न होकर अन्य अधिकारी के माध्यम से प्रत्यावेदन दिए हैं,जो नियम संगत नहीं है। ब्लाक प्रमुख ने उक्त प्रकरण की जांच करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार जाँच कर आख्या उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।