डीएम ने ई0वी0एम0 हाल में एफ0एल0सी0 फस्ट लेबल चेकिंग का निरीक्षण किया

सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज ई0वी0एम0 हाल में एफ0एल0सी0 (फस्ट लेबल चेकिंग) का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए ई0वी0एम0 मशीनों का एफ0एल0सी0 का कार्य 11 सितम्बर,2023 से गतिमान था, जो 28 सितम्बर,2023 को पूर्ण हो गया है, उन्होंने बताया कि दो दिन 29 व 30 सितम्बर,2023 तक माॅकपोल के लिए समय आरक्षित किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 प्रतिशत मशीनों में माॅकपोल सम्पन्न कराया गया था, 5 प्रतिशत मशीनों मे से 1 प्रतिशत मशीनों का 1200 वोट, 2 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट तथा 2 प्रतिशत मशीनों पर 500 वोट कास्ट करने थे। उन्होंने बताया कि पार्टी के कुछ प्रतिनिधियों ने एफ0एल0सी0 प्रक्रिया को खुद देखा है, और इसके सम्बन्ध में अपनी राय भी दिया है और एफ0एल0सी0 ओ0के0 की सूची भी मौके पर उपलब्ध कराया जाना था, जो आज मौके पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफ0एल0सी0 ओ0के0 की सूची भी उपलब्ध कराया गया है,

जिन पार्टी प्रतिनिधियों को एफ0एल0सी0 ओ0के0 की सूची अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है, वह निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्र्देशानुसार जो भी प्रक्रिया थी, उसके तहत पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया है, अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया है कि आगामी दिनों में जो भी निर्वाचन की प्रक्रिया होगी, आप सभी को बुलाया जायेगा, उम्मीद है आप सभी इस तरह की प्रक्रिया में भाग लेंगें और सारी प्रक्रिया को देख सकते हैं, जिसके लिए पार्टी पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गत कार्यवाही समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थिति में माॅकपोल का कार्य पारदर्शिता के साथ पूरा कराया कराया गया, मौके पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की तथा एफ0एल0सी0 के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और एफ0एल0सी0 ओके पर मशीनों की सूची प्राप्त हो गयी है कि, नहीं की जानकारी प्राप्त की और यह भी कहा गया कि जिस भी मशीनों पर आप माॅकपोल करना चाहते हैं, उस मशीनों पर माॅकपोल कर सकते हैं तथा माॅकपोल के दौरान निकलने वाली पर्चियों का मिलान करते हुए उनकी गणना भी कर लें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल, निर्वाचन कार्यालय के कार्मिकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए