
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह शनिवार की दोपहर 1 बजे कनहर सिचाईं परियोजना पहुँचे जहाँ उन्होंने बांध में भरे जा रहे पानी का निरीक्षण किया |उन्होंने वर्तमान में जलाशय भरे पानी से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जाना और संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए|
डीएम को जानकारी देते हुए कनहर के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि अभी पानी का लेबल 251.6 मीटर पर है जो परसों गुरुवार से 1.2 मीटर कम है ,। कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि बांध पर चढ़कर लोग डेंजर जोन में जाकर भी सेल्फी ले रहे है इस कारण अप्रिय घटना का भय बना हुआ है ,उन्होंने कहा कि हमारी सिक्युरिटी गॉर्ड से लोग नही मान रहे इसलिए यहां अगर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लग जाती तो लोग ऐसा नहीं करेंगे| जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी | डीएम ने बांध के स्पिलवे पर चढ़कर बांध के पानी से डूब रहे इलाको का मुआयना किया |इसके बाद रेडियल गेट से डाउन स्ट्रीम में निकल रहे जलधारा का भी मुआयना किया |डीएम ने डूब क्षेत्र को खाली कराने को लेकर भी जानकारी ली जिस पर अधीनस्थों ने बताया कि डूब क्षेत्र के सभी प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से खाली कराया जा चुका है|इस दौरान एसडीएम सुरेश राय ,अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ,सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,त्रिलोकी झा , आशुतोष मिश्रा,आलोक यादव , नरसिम्हा , सियाराम के साथ एचईएस कंपनी के सत्यनारायण राजू , डीजीएम वर्मा ,पीएम भास्कर के साथ अन्य लोग अधिकारी मौजूद रहे|