
सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज ओबरा के शारदा मंदिर से रानी लक्ष्मीबाई सम्पर्क मार्ग के चौड़ी कारण व सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य और बी0एम0 एण्ड बी0सी0 का कार्य किया गया है, किन्तु रोड के किनारे सी0सी0 रोड व सी0सी0 नाली का कार्य नहीं किया गया है, जबकि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित ठेकेदार पूर्व में ही निर्देशित किया गया था इसके बावजूद कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है, जो लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय को निर्देशित करते हुए कहा कि सी0सी0 रोड व सी0सी0 नाली निर्माण के ठेकेदार का ठेका निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये और फिर से टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए दूसरे ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को तेजी के साथ कराया जाये, जिससे बरसात के दिनों में पानी निकासी को लेकर लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े और आवागमन में सुविधा हो सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्रभाकर सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिकारी, स्टेनो जिलाधिकारी श्री राम आधार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।