खैर के दर्जन भर पेड़ तश्करो ने काटे ,बोटों को वन विभाग ने किया जब्त

रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी वन रेंज में काटे गए पेड़

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। रेनुकूट वन प्रभाग में खैर के तश्कर सक्रिय है जो लागातर विभिन्न वन रेंजों के जंगलों से कीमती पेड़ खैर की कटान कर उसे जलौनी के परमिट व अन्य प्रजाति की परमिट की आड़ ले व अवैध तरीके महानगरों को भेज रहे है ,इसकी पुष्टि लगातार जंगलों में बरामद हो रहे खैर के बोटों से हो रही है अभी गत दिनों जरहा ,फिर बभनी रेंज के सुंदरी अब दुद्धी रेंज के हाथीनाला में खैर के दर्जनों पेड़ काट दिए गए ,ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बन विभाग की टीम ने 13 पेड़ो के के बनाये गए करीब तीन दर्जन से अधिक बोटों को आज जंगल से बरामद कर रेंज कार्यालय ले आये ,लकड़ी को जब्त करते हुए जहां विभाग ने अज्ञात तश्करो के खिलाफ केस काटा है वहीं हाथीनाला थाने में तहरीर देकर पुलिस द्वारा तश्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है | टीम में वन दरोगा सुरेंद्र प्रसाद, जगदीश यादव,माधव , राम उग्रह ,शंभु आदि मौजूद रहें|
वन दरोगा ने बताया कि मामले में हाथीनाला थाने में तहरीर दी गयी है| तश्करो ने नवागत रेंजर को दर्जन भर खैर का पेड़ का कटान कर सलामी दी है |अब लोगों की निगाहें नवागत रेंजर जबर सिंह पर कि ये कैसे अवैध कटान पर अंकुश लगाते हैं|उधर डीएफओ स्वतंत्र श्रीवस्तव ने बताया कि कटान स्थल के 1000 मीटर के त्रिज्या रेंज में एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है साथ ही कटान कर्ताओं व तश्करो को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं|

ये भी पढ़िए