
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना पुनर्वास कॉलोनी मैं सुलभ शौचालय ना होने से विस्थापित नेता ईश्वरी प्रसाद निराला ने जिलाधिकारी से सुलभ शौचालय बनाए जाने की मांग किया था। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर मंगलवार की सुबह अमवार पहुँचे डीपीआरओ विशाल सिंह ने विद्युत सब स्टेशन के पास एम ब्लॉक में विस्थापितों के लिए सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया |जल्द ही शौचालय 6 सीटर शौचालय व दो स्नानागार दो यूरिनल का निर्माण कराया जाएगा| यह निर्माण ग्राम पंचायत निधि से कराया जाएगा जिससे विस्थापितों को सहूलियत मिलेगी|बता दे कि गत दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये डीएम ने अमवार में कनहर सिचाईं परियोजना का जलभराव का निरीक्षण किया था ,इसी दौरान कनहर विस्थापित समिति के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री ईश्वर प्रसाद निराला ने विस्थापितों के लिए बनी सभी 13 ब्लॉकों में सामुदायिक शौचालय बनवाये जाने की मांग की थी इसके अलावा उन्होंने विस्थापितों के हित मे अन्य मांगों को भी रखा था | प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने विस्थापितों को सौगात देने की पहल कर दी ,इसी क्रम में आज डीपीआरओ ने भीसुर के विस्थापितों के लिए बनी एम ब्लॉक में आज भूमिपूजन कर औपचारिक शुरुवात कर दी| सामुदायिक शौचालय निर्माण से विस्थापितों को सहूलियत मिलेगी|इस दौरान एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष ,सचिव अरुण कुमार वर्मा मौजूद रहें|